Madhya Pradesh

उज्जैनः पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश और शराब तस्कर को पकड़ा

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश और शराब तस्कर को पकड़ा

उज्जैन, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने रविवार को जहरीली शराब के साथ एक एक तस्कर और क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद गुलाबपुरा कॉलोनी रोड पर रेलवे ब्रिज के नीचे से स्कूटी सवार युवक को पकडक़र उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम अर्जुन पिता राजेश मेवाड़ा 25 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी, बदनावर चौपाटी बताया। पुलिस ने जब उसकी स्कूटी की तलाशी ली तो उसमें 10 लीटर जहरीली शराब बरादम हुई। पुलिस ने शराब व स्कूटी जब्त कर अर्जुन के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

अवैध शराब की कर रहा था तस्करी

पुलिस ने बताया कि कानवन निवासी रघु पिता मोहनलाल जायसवाल 24 वर्ष को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। रघु के खिलाफ बडऩगर थाने में कुल 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिनमें 6 अवैध शराब परिवहन और एक मारपीट का प्रकरण शामिल है। पुलिस ने उसे भी न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल