
आगरमालवा, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा की जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर का वोट इन्दौर में मेप शो हो रहा है। इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रविवार को एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर बताया कि मै आगरमालवा जिले की बड़ोद तहसील के ग्राम जयसिंहपुरा की निवासी हूँ तथा मैने एसआईआर प्रक्रिया के तहत अपना फार्म भरकर संबंधित बीएलओ को सौंपा था। लेकिन मैपिंग के दौरान पता चला कि उनका वोट इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5, पार्ट-199, नवरतनबाग में दर्ज हो गया है। यह मेपिंग बीएलओ मंगला वर्मा (208-इंदौर-5) के मोबाइल से हुई है। जिसमें ईपीआईसी नंबर डब्ल्यूएमझेड 4770509 भी अंकित था।
यह जानकारी सामने आने पर विजयलक्ष्मी तंवर ने इसे एक बड़ी गड़बडी बताया। उन्होंने कहा कि वह कभी उस विधानसभा क्षैत्र में नही गई और बिना उनके हस्ताक्षर के उनका नाम इन्दौर में कैसे मेप हो गया यह समझ से परे हैं। उन्होंने आगे बताया कि मै वर्ष 2009 मे आगरमालवा जिले के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद बनी और वर्ष 2014 मे कांग्रेस पार्टी के मेंडेट से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह लापरवाह है और भाजपा के ऐजेन्ट के रूप में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाया कि अगर एक जिलाध्यक्ष का वोट गलत विधानसभा में जा सकता है, तो आम मतदाताओं के नाम और पतों की स्थिति क्या होगी इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में मतदाता सूची में गंभीर विसंगतियाँ, गलत पते, गलत मैपिंग, और बिना दस्तावेजों के बदलाव जैसे मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। प्रेसवार्ता में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया सिस्टमेटिक गड़बड़ी का संकेत देती है और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की संभावनाएँ नज़र आती हैं। जिलाध्यक्ष के इस आरोप के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या निर्वाचन आयोग इस गंभीर मामले की जांच करेगा या फिर इसे भी सामान्य त्रुटि बताकर टाल दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा