


– मुख्यमंत्री ने छात्रों से किया संवाद, दिए ये टिप्स
भोपाल, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सागर जिले के बंडा में नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त संदीपनी विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जब सांदीपनि विद्यालय की कक्षाओं में पहुंचे तो वह शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने कक्षा के छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा कि क्या बनोगे? तब बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, कलेक्टर, एसपी बनने की बात बताई।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर बच्चों को देश की आजादी के नायकों के बारे में बताया और कहा कि देश के सुनहरे भविष्य के लिए देश के लिए अच्छे किसान, अच्छे सैनिक, अच्छे नेता, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक चाहिए। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी अपनी बहुमुखी प्रतिभा से राष्ट्र और प्रदेश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप सभी अपने ज्ञान के अनुसार आगे बढे किन्तु कुछ छात्र किसान भी बने और भारत को समृध्द बनाये।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए। बच्चों ने पढ़ाई, करियर, खेलकूद और देश की प्रगति जैसे विभिन्न विषयों पर उत्साह से सवाल पूछे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धैर्यपूर्वक हर सवाल का जवाब देते हुए छात्र-छात्राओं को मेहनत, अनुशासन और सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दौर आपका है। पढ़ाई में आगे बढ़ो, खेलो और देश का नाम रोशन करो। सरकार आपके साथ है। उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, नियमित व्यायाम और डिजिटल दुनिया के सही उपयोग की टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी समय का पूर्ण सदुपयोग करें, विद्यार्थी खूब पढ़ें भी और खेलें भी, विद्यार्थी मित्रता का भी सम्मान करें और श्रीकृष्ण और सुदामा की मैत्री से सीखें। विद्यार्थी शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का लाभ लें।
मुख्यमंत्री ने 50.65 करोड़ के 16 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
सागर जिले के प्रवास के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बंडा तहसील मुख्यालय में आयोजित समारोह में कुल 50.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बंडा में 37.06 करोड़ रुपये की लागत से तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिसमें नगर परिषद बंडा में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 31.04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनी विद्यालय, कंदवा विकासखण्ड बण्डा में लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 1 नग जी टाईप एवं 1 एच टाईप आवासगृह एवं बरा जिला सागर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 नग जी टाईप एवं 1 एच टाईप आवासगृह निर्माण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सागर जिले के बंडा में 13.59 करोड़ रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले के बंडा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया जहां उन्होंने जैविक खेती की सराहना की साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर की उपयोग करने की अपील भी की जिससे कि नरवाई का प्रबंध सही प्रकार से हो सकेगा और वायु प्रदूषण भी नहीं होगा। उन्होंने बण्डा वृहद सिंचाई परियोजना, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, आत्म निर्भर भारत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, एक जिला एक उत्पाद, समग्र शिक्षा संचालित योजनाओं द्वारा लगाई गई प्रर्शनी का अवलोकन किया तथा स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा बनाई गई मिलेट से बनाई गई खाद्य सामग्री का भी अवलोकन किया एवं खाद्य पदार्थ का स्वाद लेकर उनको चखा।
(Udaipur Kiran) तोमर