RAJASTHAN

शादी समारोह से लौटते वक्त वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की कार दुर्घटनाग्रस्त

शादी समारोह से लौटते वक्त वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की कार दुर्घटनाग्रस्त

जयपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी रविवार को सड़क हादसे में बाल -बाल बच गए। हादसे में कार का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब अरुण चतुर्वेदी सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती की शादी में शामिल होकर पाली से जयपुर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी अरुण चतुर्वेदी ने खुद सोशल मीडिया पर दी। इस हादसे में चतुर्वेदी और उनके साथ गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें आई।

बताया जा रहा है कि पाली के रणकपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती की शादी थी। वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी पाली शादी में शामिल होकर जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान ब्यावर के पास कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कार का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में जयपुर सिविल लाईन्स विधायक गोपाल शर्मा भी साथ थे। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर कमल राम मीना, पुलिस अधीक्षक रतन सिंह भी मौके पर पहुंचे।

हादसे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, होइहि वही जो राम रचि राखा. इसके बाद उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए आगे बताया कि आज शाम पाली से जयपुर लौटते समय ब्यावर के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ईश्वर की कृपा व आशीर्वाद से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होने हादसे से जुड़ी तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की हैं।

—————

(Udaipur Kiran)