Madhya Pradesh

अनूपपुर: दो बाईक की की आमने-सामने भिड़ंत में एक गंभीर घायल, रेफर

घटना स्थल में पडी गाडी

अनूपपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय के ग्राम धनपुरी के तिराहा में रविवार की दोपहर दो बाईक आमने-सामने टकरा गई जिसमे एक चालक 10 फीट दूर जाकर गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरा चालक घायल है।

जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय के ग्राम धनपुरी के तिराहा में दो बाईक आमने-सामने की टक्कर से दो पहिया वाहन चालक 25 वर्षीय राहुल सिंह ग्राम पोड़की 10 फीट दूर जाकर गिरा जिसके सर एवं कान में गंभीर चोट आई, दूसरा चालक 22 वर्षीय अरविन्द मरावी ग्राम भीमकुण्डी एवं 24 वर्षीय दीपक नायक पिता रामा नायक ग्राम करपा दोनों के हाथ पैर में चोट लगने से घायल हो गये। इस दौरान गुजर रहें राहगीरो ने 108 डायल कर एम्बुलेंस बुलाया और घायलों को एम्बुलेंस बैठा कर अस्पताल भि‍जवाया। जिसका प्राथमिक ईलाज के गंभीर रूप घायलों को रेफर किया गया। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई जिसके चालक ने बताया कि इस एंबुलेंस का स्टेरिंग जाम है, यह है किरर घाट नहीं उतर पाएगी, इसके बाद डॉक्टर ने काफी देर तक एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन लगाने के बाद डेढ़ घंटे बाद दूसरी एम्बुलेंस आई तब जिला चिकित्सालय शहडोल रिफर किया गया। डॉक्टर के अनुसार घायल मरीज को हेड इंजुरी बताया गया। घायल राहुल सिंह की स्थिति नाजुक बताई जा रही है

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला