
जयपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केंद्र में रविवार को दिव्यांश पब्लिकेशन स्टॉल पर ओशो मेडिटेशन, संध्या सत्संग ओशो प्रवचन का आयोजन रखा गया। ओशो लाइब्रेरी के अध्यक्ष स्वामी ओम शांति ने जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को दिव्यांश पब्लिकेशन द्वारा पब्लिश की गई पुस्तक मैं कौन हूँ भेंट की। इस अवसर पर ओशो संन्यासी स्वामी देव अनुरागी और ओशो लाइब्रेरी सचिव नरेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)