
कस्बेवासियों ने ली राहत की सांस
बांदा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के ओरन कस्बे में पिछले 20 दिनों से लोगों में दहशत फैलाए हुए घूम रहे मगरमच्छ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने शनिवार को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी परवेज शहजाद के निर्देशन में यह अभियान लगातार चल रहा था।
बताते चलें कि 2 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे तिलहर माता मंदिर तालाब में पहली बार मगरमच्छ दिखाई दिया था। अचानक मगरमच्छ दिखने से आसपास हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मगर मगरमच्छ के लगातार स्थान बदलते रहने से टीम को सफलता नहीं मिल पा रही थी।
उप क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से टीम लगातार मगरमच्छ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। वह तिलहर देवी मंदिर तालाब से चतुराई तालाब, फिर अतर्रा रोड स्थित पोखर और अंत में दोबारा तिलहर तालाब तक घूमता रहा। अंततः शनिवार को अतर्रा रोड स्थित पोखर में उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया।
मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद कस्बे में दहशत का माहौल खत्म हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा।
रेस्क्यू टीम में वनरक्षक शुभम द्विवेदी, संदीप पाल, युवराज सिंह, जगदीश मौर्य, प्रमोद उर्फ अक्षय, राम सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह