
जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में कांग्रेस ने लंबे इंतज़ार के बाद 45 जिलों के जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। नए जिलाध्यक्षों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के समर्थकों को संतुलित रूप से स्थान दिया गया है।
यह नियुक्तियां राहुल गांधी के निर्देश पर रायशुमारी फॉर्मूले के आधार पर की गई हैं।
सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और सक्रिय नेताओं से राय लेकर पैनल तैयार किया गया था। बारां और झालावाड़ में अंता उपचुनाव के कारण रायशुमारी नहीं हो सकी। इसी वजह से इन दो जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा फिलहाल रोक दी गई है। कुल 50 जिला संगठन इकाइयों में से कांग्रेस ने अब तक 48 जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस ने इस बार पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखने के लिए बाहरी राज्यों के नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। पर्यवेक्षकों ने हर जिले में नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर 6-6 नामों का पैनल तैयार किया। यह रिपोर्ट संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजी गई। वेणुगोपाल ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत चर्चा की।
चर्चा के बाद राहुल गांधी को एक-एक जिले के लिए सिंगल नाम भेजे गए, जिन्हें मंजूरी मिली। कांग्रेस ने इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया है, साथ ही कई जिलों में पुराने और अनुभवी नेताओं को फिर से जिलाध्यक्ष बनाकर निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की है।
सूची के अनुसार अजमेर ग्रामीण में किशनगढ़ विधायक डॉ विकास चौधरी, अजमेर शहर में डॉ राजकुमार जयपाल, अलवर में प्रकाश गंगावत, बालोतरा में प्रियंका मेघवाल, बांसवाड़ा में अर्जुन सिंह बामनिया, बाड़मेर में लक्ष्मणसिंह गोदारा, ब्यावर में किशोर चौधरी, भरतपुर में दिनेश सिंह सूपा, भीलवाड़ा ग्रामीण में रामलाल जाट, भीलवाड़ा शहर में शिवराम खटीक, बीकानेर रुरल में विशनाराम सियाग, शहर में मदन गोपाल मेघवाल, बूंदी में महावीर मीणा, चित्तौडगढ़ में प्रमोद सिंह सिसोदिया, चूरू में मनोज मेघवाल, दौसा में रामजीलाल ओढ़, डीडवाणा-कुचामन में जाकिर हुसैन गैसावत, डीग में राजीव सिंह, धौलपुर में संजयकुमार जाटव, डूंगरपुर में गणेश घोघरा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा हनुमानगढ़ में मनीष मकासर, जयपुर रुरल ईस्ट में गोपाल मीणा, जयपुर वेस्ट में विद्याधर चौधरी, जैसलमेर में अमरदीन फकीर, जालोर में रमीला मेघवाल, झुंझुनूं में रीटा चौधरी, जोधपुर रुरल में गीता बरवड़, जोधपुर शहर में ओमकार वर्मा, करौली में घनश्याम मेहर, खैरथल तिजारा में बलराम यादव, कोटा रूरल में भानुप्रताप सिंह और कोटा अरबनी में राखी गौतम को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह कोटपुतली बहरोड़ में इन्द्राज गुर्जर, नागौर में हनुमानराम बांगड़ा, नीमकाथाना सीकर में गोविंद नारायण, पाली में शिशुपाल सिंह, फलोदी में मोहम्मद सलीम नागौरी, सलूंबर में परमानंद मेहता, सवाईमाधोपुर में इंदिरा मीणा, सीकर में सुनीता गठाला, सिरोही में लीलाराम गरासिया, श्रीगंगानगर में रुपिंद्र सिंह कुन्नर, टौंक में सैय्यद सौद सैफी, उदयपुर ग्रामीण में रघुवीरसिंह मीणा और उदयपुर अरबन में फतेहसिंह राठौड़ को जिलाध्यक्ष के तौर पर तैनात किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित