
–प्रयाग उत्थान समिति का डिजिटल सदस्यता अभियान रविवार को
प्रयागराज, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयाग उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को प्रयाग उत्थान समिति का डिजिटल सदस्यता अभियान उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र में शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारम्भ सांसद एवं सिने अभिनेत्री कंगना राणावत और क्रिकेट स्टार सुरेश रैना करेंगे।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कंगना राणावत एवं सुरेश रैना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे। तत्पश्चात् समाज सेवा और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित होने का संदेश देंगे।
समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर समिति के सभी नव नियुक्त सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र