
– चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पूर्व सांसद ने किया शुभारंभ
– स्टेडियम में चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीमें कर रहीं प्रतिभाग
चित्रकूट,22 नवंबर (Udaipur Kiran) । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर स्टेडियम में चार दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीम प्रतिभाग करने पहुंची हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शनिवार को किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों, टीम प्रभारियों का परिचय प्राप्त करने के बाद उद्घाटन मैच झांसी एवं अयोध्या मंडल के मध्य शुरू कराया। इस मौके पर पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं। खेल से शारीरिक फिटनेस सही रहती है। विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता शरीर में विकसित होती है। चित्रकूट से अयोध्या तक की जो टीम में यहां आई हैं यह बहुत अच्छा सुखद मौका है। सभी खिलाड़ी पूर्ण मनोयोग से खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन करें।
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि वॉलीबॉल की यह प्रतियोगिता आज 22 नवंबर से 25 नवंबर तक होना है। विजेता खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी 1000 रूपये, उप विजेता टीम को प्रति खिलाड़ी 800 रुपये का इनाम ऑनलाइन खाता में भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद कुमार सोनकर, महोबा संदीप गुप्ता, पूर्व खेल प्रशिक्षक डॉक्टर तुषार कांत शास्त्री, सबल सिंह, हॉकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला,बेसिक शिक्षा विभाग के खेल प्रशिक्षक श्रीकेशन, श्याम सुंदर यादव,कमलेश कुमार, हाकी कोच फरजाना, एथलेटिक्स कोच अंगद सिंह, क्रिकेट कोच फिरोज अंसारी, अख्तर हुसैन, हितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का पहला मैच अयोध्या और झांसी के बीच खेला गया। जिसमें अयोध्या मंडल की टीम विजयी रही। दूसरा मैच बस्ती और मेरठ के बीच हुआ, इसमें बस्ती मंडल की जीत हुई। तीसरा मैच कानपुर और आगरा के बीच खेला गया। जिसमें आगरा की जीत हुई। चौथा मैच प्रयागराज और अलीगढ़ के बीच हुआ। जिसमें प्रयागराज की जीत हुई। प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन कानपुर द्वारा नामित राष्ट्रीय एवं स्टेट स्तर के निर्णायकों में रंजीत, रामजन्म, राजेश पटेल, शिव शंकर यादव, मलिक, इरफान मोहम्मद, रफीक, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, विकास चतुर्वेदी, वीर प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह मुख्य निर्णायक रहे। फील्ड और मंच संचालन चित्रकूट के श्रीकेशन द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल