धर्मशाला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह रविवार को कांगड़ा पहुंचेगी। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद को उनके पैतृक गांव पटियालकड़ में अंतिम विदाई दी जाएगी। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को दुबई एयर शो में फाइटर जेट तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने से विंग कमांडर शहीद हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही शहीद के पैतृक गांव में शोक की लहर है।
परिजनों के अनुसार नमांश स्याल की पार्थिव देह दुबई से शनिवार को कोयम्बटूर एयरबेस पहुंचेगी, जबकि रविवार दोपहर 2 बजे नमांश की पार्थिव शरीर और उनके परिवार सदस्यों के कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है। कांगड़ा एयरपोर्ट से पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव पटियालकड़ पहुंचाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नमांश के ताया ने बताया कि नमांश की बेटी पहली क्लास में पढ़ती है। उसकी देखभाल के लिए उसके माता-पिता हैदराबाद गए थे। एक माह पहले नमांश के पिता घर आए थे। नमांश ने दुबई जाने से पहले अपने पिता को हैदराबाद वापिस बुला लिया था। नमांश के माता-पिता छह माह घर में रहते थे और छह माह उनके पास रहते थे। बीच-बीच में घर आया जाया करते थे।
वहीं नमांश की एक बहन है, जिसकी शादी हमीरपुर में हुई है। जानकारी के अनुसार नमांश की पार्थिव देह शनिवार रात 8-9 बजे दुबई से सैलूर पहुंचेगी और रविवार को प्लेन से उनकी पार्थिव देह के साथ परिवार सदस्य कांगड़ा आएंगे। रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है। नमांश का संस्कार उनके पैतृक गांव पटियालकड़ में रविवार को ही किया जाएगा
एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीष शर्मा ने कहा कि नमांश स्याल दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट को उड़ा रहे थे, जो कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक तौर पर उनके घायल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन कुछ देर बाद उनके शहीद होने की सूचना मिली। हजारों की संख्या में लोग एयर शो को देख रहे थे, ऐसे में नमांश ने जेट का रुख दूसरी तरफ किया, जिससे कि हजारों लोगों की जान को बचाया जा सके। नगरोटा बगवां के बेटे नमांश ने शहीद होने से पहले हजारों लोगों की जान बचाई। नमांश की पत्नी भी विंग कमांडर हैं और अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया