Jharkhand

कांग्रेस नेताओं ने पुण्‍यतिथि पर पार्टी नेता मदन मोहन शर्मा को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की तस्‍वीर

रांची, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन में शनिवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मदन मोहन शर्मा की पहली पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि विपणन अध्यक्ष रविंद्र सिंह मीडिया सेल के प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया सेल के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, राजन वर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रमा खलखो, सूर्याकांत शुक्ला, आलोक दुबे, सोनल शांति सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर सभी नेताओं ने मदन मोहन शर्मा के संगठन के प्रति समर्पण, संघर्ष, सरल व्यक्तित्व और कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने में उनके अमूल्य योगदान को भावपूर्वक याद किया। नेताओं ने कहा कि उनके विचार, कार्यशैली और संगठनात्मक निष्ठा हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak