Jharkhand

विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 को

डालसा

रामगढ़, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत 29 नवंबर को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले इस विशेष लोक अदालत में बिजली से संबंधित मामले का निपटारा समझौते के आधार पर होगा।

इसे लेकर डालसा की ओर से आम नागरिकों को सूचना दी जा रही है। आम नागरिकों से अपने-अपने वादों का निष्पादन विशेष लोक अदालत में करने की अपील की गई है। 24 से 28 नवंबर तक संबंधित न्यायालय के समक्ष समझौता पूर्व बैठक आयोजित होगी। इसमें पक्षकार अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने मामले को सूचीबद्ध कराकर निपटारा करा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश