

सारण, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में आज पोखरे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
मृतकों में धनवती गांव निवासी मनोज मांझी का 4 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार और सरोज मांझी की 3 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी शामिल हैं, जो चचेरे भाई-बहन थे। तीसरी मृतका सिवान जिले के महाराजगंज की 6 वर्षीय सोनी कुमारी थी, जो अपने मामा के घर एक शादी समारोह में आई हुई थी।
परिजन ने बताया कि तीनों बच्चे खेलते खेलते कब पोखर की तरफ चले गए इसका किसी को अंदाजा भी नहीं हुआ। काफी देर जब बच्चे नहीं दिखे तो उनकी तलाश शुरू किया गया । खोज बिन के क्रम में ग्रामीणों की नजर पोखर में तैर रहे शव पर पड़ी, जब ग्रामीणों ने बच्चे को पोखरा से निकालने लगे तो उनके पैर के नीचे एक – एक कर 2 शव और मिले। यह भयावह दृश्य देखकर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। आनन – फानन में तीनों बच्चों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ. इरफान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि तीनों बच्चों की मौत पोखरे में डूबने से हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय कुमार