HEADLINES

ओडिशा देश का पहला सिलिकॉन सेमी-कंडक्टर हब बनने की दिशा में अग्रसर : मोहन चरण मांझी

मोहन
मोहन

नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शनिवार को कहा कि ओडिशा आज विश्व के उद्योगपतियों और निवेशकों की पहली पसंद बन गया है औऱ देश का पहला सिलिकॉन सेमी-कंडक्टर हब बनने की दिशा में अग्रसर है। वे शनिवार को भारत मंडपम परिसर में चल रहे ४४वें भारत अंतरराष्ट्रीय ट्रेड (व्यापार) मेले में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

ओडिशा राज्य दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले का विषय वास्तव में हमारे सपनों और संभावनाओं को अभिव्यक्त करता है। प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के माध्यम से सिलिकॉन सेमीकंडक्टर चिप जैसे अत्याधुनिक और सूक्ष्म उत्पादों के निर्माण में ओडिशा की नई पहचान बनेगी। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और नए रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखना तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुंदर पृथ्वी छोड़ जाने की भावना के साथ नीतियों और योजनाओं का निर्माण एवं उनका क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिलेट सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ओडिशा की प्रगतिशील नीतियों को विश्व स्तर पर सकारात्मक दृष्टि से देखे जाने का प्रमाण है।

४४वें भारत अंतरराष्ट्रीय ट्रेड (व्यापार) मेले के नौवें दिन भारत मंडपम परिसर स्थित मुक्ताकाश नाट्यशाला में आयोजित ओडिशा राज्य दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उत्कल प्रसंग एवं ओडिशा रिव्यू पत्रिकाओं के विशेषांक का विमोचन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने ओडिशा मंडप का भ्रमण कर विभिन्न विभागों के स्टॉलों के अधिकारियों, कलाकारों और बुनकरों से बातचीत की तथा ओडिशा की गौरवमयी विरासत को बनाए रखते हुए राज्य को आत्मनिर्भर ओडिशा बनाने के लिए प्रेरित किया।

राज्य दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर नूपुर संस्थान के कलाकारों द्वारा ओडिशी नृत्य, दिगपहांडी (गंजाम) की विचित्र वर्णावली नाट्य संसद द्वारा पशुमुखा नृत्य, सुबरनपुर स्थित रुमकुझुम कला संस्थान द्वारा संबलपुरी नृत्य, कंधमाल जिले की नई कला संसद द्वारा शिंघा नृत्य तथा कलाहांडी के वृंदावन सांस्कृतिक संस्थान द्वारा घुमुरा नृत्य प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में सांसद प्रताप षडंगी, निरंजन बिशी, सुजीत कुमार, पूर्व सांसद अमर पटनायक, ओडिशा उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सावित्री रथ, उद्योग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा, ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के सचिव विजय केतन उपाध्याय, ओडिशा भवन के प्रधान आवासीय आयुक्त विशाल गगन, स्वतंत्र आवासीय आयुक्त ऋतु अरोड़ा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनूज कुमार दास पटनायक, तकनीकी निदेशक गुरवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी