
जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । ओशो लाइब्रेरी जयपुर व दिव्यांश पब्लिकेशन की ओर से शनिवार को जवाहर कला केंद्र स्थित कॉफी हाउस में युवाओं के लिए ओशो साहित्य व ध्यान (मेडिटेशन) की उपयोगिता विषय पर विचार गोष्ठी रखी गई। ओशो प्रेमी जयशंकर ने गुलाब का फूल देकर सबका स्वागत किया। ओशो लाइब्रेरी के अध्यक्ष स्वामी ओम शांति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। ओशो लाइब्रेरी के सचिव नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर दिव्यांश पब्लिकेशन की ओशो के विचारों से संकलित पुस्तक मैं कौन हूं का विमोचन किया गया।
विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह रहे। उन्होंने कहा ओशो ने गीता दर्शन, अष्टावक्र महागीता और उन सभी संतों पर, जो हम भूल चुके थे, उन पर बहुत शानदार व्याख्या की है।
गोष्ठी के अध्यक्ष और गीतकार व लेखक डॉ आनंद कश्यप ने कहा कि ओशो जोरबा दी बुद्धा की बात करते हैं। ओशो व्यक्ति को सृजनशील रहने की बात करते हैं। ओशो को युवाओं को पढ़ना चाहिए।
नाटक निर्देशक लेखक व्यंग्यकार अशोक राही ने कहा कि ओशो को पढ़ने में बहुत आनंद आता है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ प्रवीण त्रिवेदी ने कहा कि ओशो साहित्य लोगों तक पहुंचना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran)