Jammu & Kashmir

आईआईएम जम्मू में ‘परफॉर्मिंग आर्ट्स फॉर मैनेजमेंट एक्सीलेंस’ कोर्स की शुरुआत

आईआईएम जम्मू में ‘परफॉर्मिंग आर्ट्स फॉर मैनेजमेंट एक्सीलेंस’ कोर्स की शुरुआत

जम्मू, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) जम्मू में मैनेजमेंट शिक्षा में क्रिएटिविटी को जोड़ने की एक अनोखी पहल की गई। मशहूर थिएटर पर्सनैलिटी और पद्मश्री सम्मानित बलवंत ठाकुर ने आईपीएम कोर्स के नए बैच के लिए ‘परफॉर्मिंग आर्ट्स फॉर मैनेजमेंट एक्सीलेंस’ नामक नए कोर्स की शुरुआत की। यह कोर्स छात्रों में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, लीडरशिप और इमोशनल इंटेलिजेंस को मजबूत बनाने पर केंद्रित है।

लगभग 150 छात्रों को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि बदलते प्रोफेशनल माहौल में अब सिर्फ़ दिमागी क्षमता काफी नहीं, बल्कि भावनात्मक फुर्ती, रचनात्मक सोच और आत्मविश्वास भी उतने ही जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि थिएटर, स्टोरीटेलिंग, मूवमेंट और इम्प्रोवाइजेशन जैसी परफॉर्मिंग आर्ट्स तकनीकें छात्रों में उपस्थिति, संतुलन, आत्मविश्वास और संवाद क्षमता को निखारती हैं।

उन्होंने कहा कि इन कलाओं के ज़रिए छात्र अपनी झिझक दूर करते हैं, मानसिक बाधाओं को तोड़ते हैं और अपनी वास्तविक अभिव्यक्ति को पहचानते हैं। यह प्रक्रिया उन्हें बेहतर लीडर बनने में मदद करती है। परफॉर्मिंग आर्ट्स छात्रों को टीमवर्क, सहानुभूति, अनुकूलनशीलता और मानवीय व्यवहार की बारीक समझ प्रदान करते हैं, जो किसी भी प्रभावी मैनेजर के मूल गुण हैं। ठाकुर ने यह भी बताया कि ये कलाएं दबाव में काम करने की क्षमता बढ़ाती हैं और नई तरह से सोचने की आदत विकसित करती हैं। उन्होंने आईआईएम जम्मू के डायरेक्टर प्रो. बी. एस. सहाय के समर्थन और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा