जम्मू, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर समागम का आयोजन किया जाएगा। एस बलविंदर सिंह उपाध्यक्ष डीजीपीसी जम्मू, एस सुरजीत सिंह महासचिव डीजीपीसी और एस तेजिंदर सिंह सदस्य डीजीपीसी जम्मू, एस अजीत सिंह और स्थानीय संगत के सदस्य जिसमें एस संतोख सिंह, एस बलदेव सिंह, एस जोगिंदर सिंह, एस बलबीर सिंह, रमीत कौर, हरजीत कौर एवं एसडीएन. गुरमीत कौर ने मीडिया के साथ विवरण साझा किया कि समिति श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की सर्वोच्च शहादत के 350वें वर्ष को धूमधाम से मना रही है।
इस पवित्र कार्यक्रम का आयोजन गुरु साहिब के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया है जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता, सम्मान और पीड़ितों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए शहादत दी। उनकी विरासत पीढ़ियों को न्याय, सच्चाई और मानवता को बनाए रखने के लिए प्रेरित करती रहेगी। समागम में भाई साहिब भाई दविंदर सिंह जी और भाई तरविंदर सिंह जी सहित डीजीपीसी जम्मू के हजूरी रागी जत्थों द्वारा भावपूर्ण गुरबानी कीर्तन पेश किया जाएगा, जो गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाओं और आध्यात्मिक महानता को दर्शाते हुए शबद प्रस्तुत करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता