Jammu & Kashmir

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर से काम कर रहे एक आतंकी हैंडलर की संपत्ति पुलिस ने की अटैच

श्रीनगर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर से काम कर रहे एक आतंकी हैंडलर की संपत्ति अटैच की।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल इलाके के सैयदाबाद पस्तूना में अचल प्रॉपर्टी अटैच की।

उन्होंने बताया कि यह संपत्ति मुबाशिर अहमद के तौर पर हुई है जो त्राल के सैयदाबाद पस्तूना का रहने वाला है और जो अभी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर से आतंकी गतिविधियां चला रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की जांच और पूछताछ के दौरान संपत्ति की पहचान हुई।

उन्होंने बताया कि अहमद इलाके में हथियार और गोला-बारूद भेजकर और स्थानीय आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करके आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और फिर से शुरू करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह