Delhi

मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति की पेंशन और कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा पर हुईं बैठक

मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता के नेतृत्व में फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में मौजूद  पत्रकार
मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता के नेतृत्व में फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में स्थित पत्रकार

नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति ने पेंशन योजना और कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा लागू करने जैसे विषय पर शनिवार को समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता के नेतृत्व में फिरोजशाह रोड के एक बंगले में बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से पत्रकारों के पेंशन एवं स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करवाने से संबंधित विषयों पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी। समिति के संकल्तिप कार्यों को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाने पर भी पत्रकारों ने जोर दियाl

पेंशन योजना: पत्रकारों को एक सम्मानजनक जीवन यापन हेतु दीर्घकालिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना के प्रारूप, निधि प्रबंधन और क्रियान्वयन के बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा: स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा के मॉडल को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई, ताकि आर्थिक चिंताओं के बिना उपचार सुनिश्चित हो सके।

समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में समिति की अब तक की प्रगति का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने वर्तमान चुनौतियों के मद्देनजर इन दोनों प्रमुख कल्याणकारी सुविधाओं को साकार करने के लिए एक नई और प्रभावी रणनीति बनाने पर विशेष बल दिया।

वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस पहल पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए।

संगठन के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अमलेश राजू , अमित कुमार, विनोद आशीष, कोष प्रभारी अशोक कौशिक, उपाध्यक्ष विनोद तकियावला के साथ कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन जैन, प्रियरंजन, प्रतिभा शुक्ला, वेद प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र जिंदल,सुशील देव, अमलेंदू भूषण ने सर्वसम्मति से इस कदम का समर्थन किया। सभी सदस्यों ने दिल्ली सरकार एवं केंद्र सरकार के साथ इन महत्वपूर्ण मांगों के संबंध में किए जा रहे औपचारिक पत्राचार की प्रक्रिया की सराहना की और इसे निर्णायक चरण तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

समिति के महासचिव पत्रकार रजनीकांत तिवारी ने बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों, वरिष्ठ सदस्यों एवं पत्रकार बंधुओं के सक्रिय सहयोग और भागीदारी के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के संगठनात्मक सहयोग की कामना की। यह पहल पत्रकारिता पेशे को और अधिक गरिमा प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। समिति इस दिशा में निरंतर प्रयास करती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव