
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हमीरपुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत मार्ग पर झबरा और मंडी के बीच शनिवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें ई रिक्शा में सवार 35 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उरई रेफर किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शनिवार को सरीला कस्बा निवासी जितेन्द्र (30) पुत्र रामसनेही अपने ई रिक्शा में सन्तोष (40) पुत्र बालादीन निवासी बौखर, छोटेलाल (65) पुत्र सैयादीन निवासी निवाड़ी थाना कालपी जिला जालौन, जरिया निवासी पीआरडी गार्ड रमाकांत अहिरवार (42) बालादीन पत्नी सुमन देवी (36) के साथ अपने घर जा रहे थे। तभी चंडौत मार्ग पर मंडी के पास अनियंत्रित ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें सुमन देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ई रिक्शा में बैठे उसका पति रमाकांत, सन्तोष, छोटेलाल व ई रिक्शा चालक जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को कस्बे की सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने संतोष व जीतेन्द्र की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
चंडौत पुलिस चौकी प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा