
– कलेक्टर ने बहु मंजिला इमारत में पहुंचकर रहवासियों से किया संवाद, पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा
इंदौर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को और अधिक प्रभावी व तेज बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा की पहल पर शहर की बहुमंजिला इमारतों, बस्तियों और जरूरी क्षेत्रों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सहायता से विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान की शनिवार को औपचारिक शुरुआत की गई।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने शनिवार को एमजी रोड पर स्थित शिवोहम रेसिडेंसी पहुंचकर इस विशेष शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप सोनी और रहवासी संघ के अध्यक्ष शरबत चंद्र जैन आदि पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने रहवासी संघ के पदाधिकारियों से चर्चा की तथा पुनरीक्षण कार्य में अधिकतम सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद महाविद्यालय के सहयोगी विद्यार्थियों से भी संवाद कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 200–200 विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है, जिससे युवा भी इस महत्वपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ सकें और उन्हें वास्तविक प्रशासनिक कार्य का एक्सपोज़र मिल सके। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता समय पर अपना फॉर्म भरकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि विशेष शिविरों के माध्यम से बहुमंजिला इमारतों, बस्तियों और मोहल्लों में घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची के दावे–आपत्तियों का कार्य किया जा रहा है। जहां बीएलओ पहुंचने में कठिनाई आती है, वहां सहयोगी दल एवं छोटे शिविर लगाकर नागरिकों की सहायता की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को विधानसभा स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है।
इसी तरह जो सोसाइटी शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा करेगी, उसे भी सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने शिवोहम रेसिडेंसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसाइटी को आदर्श बनाने के लिए जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा। सोसाइटी द्वारा सुझाए गए सोलर सिस्टम, वाटर रिचार्जिंग जैसे अच्छे कार्यों को भी प्रशासन समर्थन देगा।
वर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि निर्धारित समय सीमा में जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जाए। विद्यार्थी, बीएलओ और विभिन्न विभागों के सहयोग से यह अभियान अत्यंत उत्साह और ऊर्जा के साथ संचालित किया जा रहा है। अभियान के आने वाले दिनों में शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गतिविधियों को और अधिक गति देने की योजना है, ताकि अधिकतम नागरिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
(Udaipur Kiran) तोमर