Assam

असम में मतदाता सूची के एसआईआर काे लेकर घर-घर सर्वे शुरु

असम में आरंभ हुए विशेष मतदाता पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूची का घर-घर सर्वे की तस्वीर।

गुवाहाटी, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर सर्वेक्षण शनिवार से आरंभ हो गया। यह सर्वे मतदाता सूचियों को अद्यतन करने, नई प्रविष्टियों को शामिल करने तथा त्रुटियों को सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, बीएलओ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक परिवार से संपर्क कर पात्र मतदाताओं का विवरण एकत्र करेंगे। इसके साथ ही नए मतदाताओं को फॉर्म भरकर नाम जोड़ने तथा आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध कराने में भी सहायता प्रदान की जाएगी।

चुनाव विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ के साथ सहयोग करें और सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची को सटीक एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश