
हाथरस, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर थाना समाधान दिवस के दौरान किया गया। लेखपालों का कहना है कि उनकी कई मांगें वर्षों से शासन स्तर पर विचाराधीन हैं, जिन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
लेखपालों ने बताया कि संसाधनों की कमी और पदोन्नति प्रक्रियाओं में देरी के कारण कर्मचारी मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। थाना समाधान दिवस में काली पट्टी बांधे लेखपालों को देखकर अधिकारी भी स्थिति को समझने के लिए आगे आए और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष देववृत गौतम ने बताया कि उनकी मांगें न तो नई हैं और न ही अनुचित। वे केवल वे अधिकार चाहते हैं जो एक कर्मचारी को उसके कार्य के अनुरूप मिलने चाहिए। इस दौरान लेखपाल गौरव चौधरी, दरव सिंह, अनिल गौतम, चारू अग्रवाल और नरेंद्र चौधरी सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना