
सीतापुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सदरपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया नानकारी गांव में तीन माह पहले हुई एक संदिग्ध मौत ने शनिवार को फिर नया मोड़ ले लिया। जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर तहसील प्रशासन और सदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मृतक रंजीत (28) का शव कब्र से निकलवा कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में दिन भर तनाव और भारी पुलिस तैनाती रही।
उल्लेखनीय है कि, रंजीत का शव 26 अगस्त 2025 को दिबियापुर तालाब किनारे एक पेड़ से लटका मिला था। लखनऊ में मजदूरी करने वाले युवक की मौत ने उस दिन गांव को गमगीन कर दिया था। पुलिस ने मौके से शव उतारकर पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट आते ही मामला और उलझ गया। 27 अगस्त को जब शव गांव लौटा, तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था। उस समय पिता सुरेश का सीधा आरोप था कि मेरे बेटे की हत्या की गई है, डॉक्टर ने पैसे लेकर रिपोर्ट में हेराफेरी की है। काफी समझाने के बाद अंतिम संस्कार कराया जा सका था।
परिवार ने गांव के प्रदीप, दिलीप और बबलू पर हत्या का आरोप लगाया है। पारिवारिक जनों की ओर से चिकित्सकीय रिपोर्ट पर उठे संदेह को देखते हुए जिलाधिकारी ने दूसरा पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया। शनिवार दोपहर बाद कब्र खुदने के बाद एक बार फिर रंजीत का शव बाहर निकाला गया। अब दोबारा की जा रही चिकित्सकीय जांच से ही यह साफ होगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या की आड़ में रचा गया कोई और खेल।
इस मामले में सदरपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने (Udaipur Kiran) से बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर आज दोपहर महमूदाबाद के मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को कब्र से पुनः बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शनिवार की देर रात तक प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma