Uttar Pradesh

वाकथान के जरिए छात्राओं ने धर्मपथ पर बिखेरा स्वच्छता का संदेश

धर्मपथ पर सैकड़ो छात्राओं ने वाकथान करते

-धर्मध्वजारोहण समारोह के पूर्व जागरूकता की पहल

-महापौर ने नगर आयुक्त संग की वाकथान की अगुवाई

अयोध्या, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । धर्मपथ पर सैकड़ों छात्राओं ने वाकथान कर स्वच्छता का संदेश बिखेरा। इस लघु मैराथन का आयोजन शनिवार को नगर निगम अयोध्या ने किया। सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुए वाकथान की अगुवाई महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ की।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम एवं लाडली फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद अनुज दास, महेंद्र शुक्ल, अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ एवं भारत भार्गव, सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडे, जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, अवध विश्वविद्यालय के प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. सुरेंद्र मिश्र, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. प्रतिभा, डॉ. गरिमा, डॉ. अमित सिंह, डॉ. प्रत्याशा, जीआईसी की प्राचार्य कुसुमलता, आकाश सिंह आदि शामिल रहे। वाकथान में अवध विश्वविद्यालय से जुड़े एनसीसी कैडेट के अलावा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की 251 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

नयाघाट स्थित लता चौक से शुरू हुआ वाकथान बाईपास स्थित अयोध्या प्रवेश द्वार पर पहंचकर समाप्त हो गया। यहां छात्राओं से संवाद कर महापौर ने स्वच्छता सम्बंधी टिप्स दिए। उन्हें अपने घर, स्कूल तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। छात्राओं ने इस दौरान स्वच्छ अयोध्या, सुंदर अयोध्या, कूड़ा कूड़ेदान में, प्लास्टिक की नहीं कोई शान, मिटा दो उसका नामोनिशान आदि नारे लगाए।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय