
मुरादाबाद, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के गणना फॉर्म जमा करने को लेकर मतदाताओं में जागरूकता की कमी है। मुरादाबाद में 24.59 लाख मतदाता हैं। आंकड़ों के अनुसार 98 फीसदी एसआईआर फार्म के वितरण हो चुका है, लेकिन करीब 20 फीसदी फार्म ही जमा हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह के अनुसार जिसे बढ़ाने के लिए अब बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की प्रगति रिपोर्ट की प्रतिदिन समीक्षा होगी। इसके लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम को निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में किसी तरह बीएलओ स्तर से लापरवाही न हो। सुपरवाइजर और एसडीएम सक्रिय रूप से इसमें अपना योगदान दें। प्रतिदिन बीएलओ दिए गए कितने फार्म भर रहे हैं इसकी समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जल्द अपनी डिटेल भर कर जमा करनी चाहिए। 9 दिसम्बर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया जाना है। इस लिहाज से फार्म जमा करने की गति तेजी से बढ़ाई जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने कहा कि सभी मतदाता जल्द गणना प्रपत्र जमा करें। अभी 20 फीसदी ही जमा हुए हैं। 4 दिसम्बर का इंतजार न करें। एकाएक ज्यादा फार्म का लोड होने से ऑनलाइन अपडेट होने में समस्या होगी। फार्म का मुख्य कालम भर कर भी फार्म जमा कर सकते हैं। जरूरी यह है कि फार्म जल्द जमा हो जिससे ड्राफ्ट पब्लिकेशन में नाम आ जाए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल