Assam

चुनाव में मुकाबला स्वदेशी अस्मिता बनाम मियां-मुस्लिम वोट बैंक के बीच : भाजपा

BJP

गुवाहाटी, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों को राज्य की स्वदेशी अस्मिता और मियां-मुस्लिम वोट बैंक के बीच एक निर्णायक मुकाबला करार दिया है। पार्टी ने कहा कि असम की भविष्य सुरक्षा, सांस्कृतिक निरंतरता और सभ्यता की रक्षा इसी चुनाव से जुड़ी हुई है। ये बातें शनिवार काे प्रदेश भाजपा मुख्यालय वाजपेयी भवन से जारी एक बयान में कहा गया।

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता दिलीप कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने स्वदेशी अस्मिता की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 77 वर्षों में किसी भी सरकार ने वह उपलब्ध नहीं की, जिसे वर्तमान सरकार ने डॉ. सरमा के नेतृत्व में संभव किया है।

वक्तव्य में असमिया भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने, श्रीमंत शंकरदेव की अमर रचना ‘वृंदावनी वस्त्र’ को असम वापस लाने के प्रयास, चुखाफा विश्वविद्यालय, जोरहाट में वीर लाचित बरफुकन की भव्य मूर्ति, स्वतंत्रता सेनानी कनकलता बरुवा के नाम पर विश्वविद्यालय, चराइदेव मैदानों को यूनेस्को मान्यता दिलाने की पहल सहित कई महत्वपूर्ण कदमों का उल्लेख किया गया है। बयान में आरोप लगाया गया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारें “तुष्टिकरण की राजनीति” में उलझी रहीं, जिसके कारण स्वदेशी समाज के वास्तविक अधिकार और आकांक्षाएं उपेक्षित रहीं।

प्रवक्ता सरमा ने कहा कि डॉ. सरमा का बाल विवाह, लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर रुख असम के स्वदेशी समुदाय के हित में महत्वपूर्ण है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की सतर्कता से अवैध घुसपैठ पर व्यापक नियंत्रण हुआ है और “कोई भी बांग्लादेशी घुसपैठिया अब राज्य में नहीं ठहर सकता।” साथ ही, सरकारी भूमि, सत्र भूमि, वन क्षेत्र, जलाशयों सहित किसी भी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को समाप्त करने की दिशा में अब तक 1,30,000 बीघा भूमि मुक्त कराई जा चुकी है।

बयान में कहा गया है कि इन निर्णायक कदमों के साथ राज्य में सभी क्षेत्रों में दिख रही तेज विकास गति आगामी चुनावों में मतदाताओं की भावना को निर्धारित करेगी। भाजपा पूर्ण आत्मविश्वास के साथ जनता के समक्ष अपने विकास कार्यों और स्वदेशी अधिकारों की सुरक्षा के लिए उठाए गए मजबूत कदमों को प्रस्तुत करेगी।

पार्टी ने बताया कि पिछले दो दिनों में संगठन महासचिव (राष्ट्रीय) बीएल संतोष की उपस्थिति में महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठकों का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, असम भाजपा प्रभारी हरीश द्विवेदी, केंद्रीय मंत्री पबित्र मार्घेरिटा सहित जिला प्रभारियों, सह-प्रभारियों, प्रवक्ताओं, पैनलिस्टों, विधानसभा संयोजकों और संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। इन बैठकों के साथ 2026 के विधानसभा चुनावों की व्यापक तैयारी शुरू हो गई है।

——————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश