CRIME

महिला से चार युवकों ने की लूटपाट, मुकदमा दर्ज

फोटो-बिंवार थाना

हमीरपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई महिला के साथ हल्दी रस्म के कार्यक्रम के दौरान चार युवकों ने अभद्रता कर मारपीट करते हुए पर्स को छीन लिया। इस मामले में शनिवार को महिला ने चार युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी राजेश कुमार की पत्नी अंगूरी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बहन की पुत्री की अतरार गांव में शादी थी। उसमें वह शामिल होने आई थीं। शुक्रवार रात को हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था, तभी शराब के नशे में बहन के परिवार के चार युवक राजू, मुन्ना, कामता व धनीराम आ गए और उसके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर चारों ने छीना झपटी करते हुए मारपीट करने लगे। पर्स छीन लिया। पर्स में एटीएम, आधार कार्ड व दो हजार रुपये पड़े थे। छीना झपटी में महिला का सोने का गले में पड़ा लॉकेट टूट कर जमीन में गिर कर खो गया। रिश्तेदारों ने बीच बचाव किया। महिला ने चारों युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने शनिवार को शाम बताया कि महिला की तहरीर मिली है, जांच कर चारों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा