Madhya Pradesh

एसआईआर कार्य के दौरान बीएलओ को आया हार्ट अटैक, उज्जैन रैफर किया

1 फोटो

आगरमालवा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में इन दिनों SIR का काम जोरों से चल रहा है। काम में लापरवाही बरतने के कारण बीएलओ पर कार्रवाई भी की जा रही है। यही कारण है कि काम के बोझ के चलते बीएलओ को आपनी जान भी खेलना पड़ रहा है।

ऐसा ही मामला आगरमालवा जिले के ग्राम पचौरा में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के दौरान बीएलओ मुकेश पेजवाल को हार्ट अटैक आ गया, जिसे गंभीर हालत में उज्जैन रैफर किया गया है।

मामले में आगरमालवा के एसडीएम मिलिंद ढ़ोके ने बताया कि एसआईआर कार्य सामान्य रूप से जारी है।

उन्होने पुष्टि की कि उन्हें बीएलओ को हार्ट अटैक आने की सूचना मिली है उनका उपचार उज्जैन में चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी पर कोई अतिरिक्त दबाव नही है सभी को समान दिषा निर्देष के तहत काम करने निर्देष दिये गये है।

इससे पहले अलीराजपुर जिले में काम में लापरवाही के चलते निलंबित होने के एक दिन बाद ही बीएलओ का निधन हो गया है। बीएलओ को निधन के एक दिन पहले ही नायब तहसीलदार ने डिजिटलाइजेशन की धीमी रफ्तार के कारण निलंबित किया था। बीएलओ के निधन से परिवार में शोक का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा