
धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले की समृद्ध हथकरघा परंपरा को संरक्षित और संवर्धित करने की दिशा में जिला प्रशासन धमतरी द्वारा कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में बुनाई के रंग, धमतरी के संग थीम पर शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बुनकरों की आय में वृद्धि, उनकी परंपरागत कला को बढ़ावा देने और हथकरघा क्षेत्र के लिए एक समन्वित कार्य-ढांचा तैयार करना रहा।
कार्यक्रम में राज्य हथकरघा विभाग से लालवानी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रशांत चंद्रकार, डिप्टी कलेक्टर मनोज मरकाम, एनआरएलएम (आजीविका) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग मिश्रा, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के जिला अधिकारी, कंसल्टेंट क्षितिज ठाकुर, बुनकर समितियों के प्रतिनिधि, स्थानीय क्रेता-विक्रेता तथा अन्य संबंधित हितधारक उपस्थित रहे।
बैठक में धमतरी जिले के हथकरघा क्षेत्र के समग्र विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें विभागीय समन्वय, योजनाओं का अभिसरण, बुनकरों की आजीविका वृद्धि, स्थानीय स्तर पर हस्तनिर्मित उत्पादों के लिए जिलास्तरीय ब्रांड निर्माण, तथा आनलाइन प्लेटफ़ार्म के माध्यम से बिक्री बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे। उद्देश्य यह है कि स्थानीय उत्पादों को बड़े बाज़ारों तक पहुंचाया जाए और बुनकरों को व्यापक मंच उपलब्ध कराया जा सके।कार्यक्रम का मूल लक्ष्य धमतरी में हथकरघा आधारित एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना, स्थानीय कौशल को राज्य एवं राष्ट्रीयस्तर पर पहचान दिलाना और बुनकरों को स्थायी आर्थिक मजबूती प्रदान करना है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा