Assam

डिब्रूगढ़–कोलकाता स्पेशल ट्रेन की आवधिकता बढ़ी

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे स्टेशन साझा तस्वीर।

गुवाहाटी, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने डिब्रूगढ़–कोलकाता–डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन की आवधिकता बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन के दिनों, समय, ठहराव और संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस विस्तार के तहत ट्रेन संख्या 05932/05931 के दोनों दिशाओं में दो-दो अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05932 (डिब्रूगढ़–कोलकाता), जो हर शनिवार शाम 17:00 बजे डिब्रूगढ़ से प्रस्थान कर सोमवार 00:30 बजे कोलकाता पहुंचती है, अब 22 और 29 नवम्बर को भी चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 05931 (कोलकाता–डिब्रूगढ़), जो हर सोमवार 02:30 बजे कोलकाता से चलकर मंगलवार 06:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है, इसके फेरे 24 नवम्बर और एक दिसम्बर तक बढ़ाए गए हैं।

रेलवे ने बताया कि इन फेरे बढ़ने से इस मार्ग पर चल रही अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन के ठहराव और समय से जुड़ी विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट तथा पूसीरे के विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले विवरण अवश्य सत्यापित कर लें।

——————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश