CRIME

युवती से पीछा करने और धमकाने का मामला दर्ज

Fir

शिमला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को परेशान करने, उसका पीछा करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता युवती मूल रूप से सोलन की निवासी हैं और इन दिनों शिमला में रहती हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि पवन कुमार नाम का युवक लगातार उनका पीछा कर रहा है और उन्हें परेशान कर रहा है।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 78, 79 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा