
शिमला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के बालूगंज थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के क्वार्टर का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार (46) निवासी उत्तर प्रदेश इन दिनों लोअर चक्कर के अमर कॉटेज में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि 22 नवंबर की सुबह वे काम के सिलसिले में शोघी गए थे। शाम को जब वे वापस लौटे तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जांच करने पर पता चला कि करीब दो लाख रुपये गायब हैं। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(3) और 305 के तहत एफआईआर दर्ज की है। चोरी किसने की और कैसे की, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य खंगाल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा