
जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । आमेर महल में आए दुनिया भर के टूरिस्ट जयपुर की खूबसूरती को तस्वीरों में देखकर रोमांचित हो उठे। मंदिरों, महलों और ऑफ बीट फोटाज ने उनको प्रभावित किया। मौका था जयपुर स्थापना दिवस पर शनिवार से आमेर महल के दीवाने आम में जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन का। जिसका उद्घाटन हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक, होटल सफारी डायरेक्टर राघव गोयल, वेक्स म्यूजियम डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव, विजय शर्मा, महेश शर्मा ने किया।
राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत पुरातत्व व संग्रहालय विभाग की सहभागिता से हो रही एग्जीबिशन में आचार्य ने कहा कि सुन्दर तस्वीरों को महल में दिखाया गया है। जिससे पर्यटक भी जयपुर की संस्कृति देख पाएंगे। पहली बार जयपुर की विरासत आमेर महल में देशी-विदेशी पर्यटकों ने फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन देखी। तीन दिवसीय एग्जिबीशन 24 नवम्बर तक का चलेगी। एग्जिबीशन को आर्ट क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ने क्यूरेट किया है। जयपुर के फोटो जर्नलिस्ट व राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेशनल फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर, कॉलेज स्टूडेंट्स फोटोग्राफर की क्लिक गई तस्वीरें प्रदर्शित की जा रही हैं। संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एग्जिबिशन में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, कल्चर, फेस्टिवल, मंदिर, विरासत को दिखाया जाएगा। गोविंद देवी मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर महादेव, खोले के हनुमान मंदिर की पुरानी तस्वीरें दिखाई जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran)