

मुंबई, 22 नवंबर ( हि,. स.) । ठाणे शहर में कोंकण कला अकादमी, कोंकण मराठी साहित्य परिषद और विधायक संजय केलकर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कोंकण कप वन-एक्ट प्ले कॉम्पिटिशन का उद्घाटन आज विधायक संजय केलकर ने आनंद विश्व गुरुकुल लॉ कॉलेज में दीप जलाकर किया। इस प्रतियोगिता में मुंबई और कोंकण के 17 वन-एक्ट प्ले पेश किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता का 19वां साल है।
इस प्रतियोगिता का शुरुआती राउंड आज शुरू हो गया है और शुरुआती राउंड दो दिन, 23 नवंबर तक चलेगा। यह आनंद विश्व गुरुकुल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, सिंधुदुर्ग और बाकी कोंकण से 17 टीमों ने कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया है, जिसमें कॉलेज और इंस्टीट्यूशन शामिल हैं। फाइनल राउंड में छह से सात वन-एक्ट प्ले चुने जाएंगे और फाइनल राउंड 5 दिसंबर को काशीनाथ घनेकर थिएटर में होगा।
बेस्ट वन-एक्ट प्ले को 35,हजार रुपये और एक ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर आने वाले को 25,हजार रुपये और एक ट्रॉफी, और तीसरे स्थान पर आने वाले को 15,हजार रुपये और एक ट्रॉफी दी जाएगी। इसके साथ ही, बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्शन, राइटर, बैकड्रॉप, लाइटिंग डिज़ाइन और बैकग्राउंड म्यूज़िक की कैटेगरी में भी कैश प्राइज़ और ट्रॉफी दी जाएंगी।
आज ठाणे विधायक संजय केलकर के साथ मंदार टिल्लू, प्रो. प्रदीप धवाला, हर्षला लिखते और विजय चावरे भी थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा