
राजगढ़,22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरोंज-ब्यावरा राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम धान्याखेड़ी के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक पति गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ब्यावरा- सिरोंज राजमार्ग स्थित ग्राम धान्याखेड़ी के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 सी 2831 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय रानीबाई वर्मा निवासी नेवज की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका पति रामसिंह (52) पुत्र गणेशराम वर्मा निवासी नेवज गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।बताया गया है कि बाइक सवार पति-पत्नी एसआईआर के लिए राजगढ़ वोटरलिस्ट में अपना नाम देखने के लिए जा रहे थे तभी ग्राम धान्याखेड़ी के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक