
धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन के निर्देश पर धमतरी जिले में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। धमतरी नगर निगम के 40 वार्ड के अलावा गांव-गांव में यह कार्य चल रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य शासकीय कार्य संलग्न है। व्यवहारिक व कुछेक तकनीकी त्रुटियों के कारण एसआईआर फार्म भरने को लेकर कुछ दिक्कत आ रही है, जिसके निराकरण की मांग वार्डवासियों ने की है।
जानकारी के अनुसार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान गोकुलपुर वार्ड में एसआईआर फार्म को लेकर दो तरह की स्थिति देखने को मिल रही है। एक ओर नगर निगम धमतरी के कर्मचारी हेमंत यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक, लगातार वार्ड में संपर्क कर रहे हैं और जिन लोगों ने अब तक फार्म नहीं भरे हैं उन्हें फार्म भरवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं, ताकि किसी भी मतदाता का नाम सूची से छूट न सके। प्रशासनिक स्तर पर यह पहल वार्डवासियों द्वारा सराहनीय बताई जा रही है। लेकिन दूसरी ओर, वार्ड के अन्य हिस्सों और दूसरे बूथों में फार्म वितरण में लापरवाही की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। कई वार्डवासी अभी तक फार्म से वंचित हैं, जिसके कारण लोगों में आक्रोश फैल रहा है।
लोगों का कहना है कि फार्म उपलब्ध नहीं होने के कारण नाम कट जाने का खतरा बढ़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने तहसीलदार को निवेदन करते हुए कहा है कि प्रत्येक परिवार तक एसआईआर फार्म समय पर पहुंचना आवश्यक है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे वार्ड स्तर पर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इसके अलावा, रामपुर वार्ड के लोग भी एसआईआर फार्म के लिए भटक रहे हैं, उन्हें भी फार्म उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिससे असंतोष लगातार बढ़ रहा है। वार्डवासियों ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने और फार्म वितरण को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा