RAJASTHAN

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू आकाशवाणी पहुंचे : कार्यक्रम की गुणवत्ता पर जोर

jodhpur

जोधपुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू आकाशवाणी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की।

उन्होंने एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान कहा कि कार्यक्रम की गुणवत्ता ऐसी हो, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और कार्यक्रम का निर्माण ऐसे तरीके से किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोग उससे जुड़े।

उन्होंने स्थानीय भाषा में ज्यादा कार्यक्रम बनाने की बात भी कही। उन्‍होंने कहा कि दूरदर्शन और आकाशवाणी की जिम्मेदारी इस समय बहुत ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि सबसे ज्यादा विश्वसनीय जो मीडिया है वह यही है और इनको अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए।

जाजू ने कहा कि आकाशवाणी के सभी केंद्रों को वेव ओटीटी पर आना चाहिए ताकि इसकी पहुंच देश के हर हिस्से तक हो जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के बॉर्डर इलाके में हमारे रेडियो स्टेशन हैं तो हमारी पहुंच ठेठ सीमा तक पहुंचे और सीमा तक जाने के बाद भी हमारे कार्यक्रम के गुणवत्ता ऐसी रहे कि लोग हमें सुने और हमसे ज्यादा से ज्यादा जुड़े रहें।

इस अवसर पर केंद्र प्रमुख राजेंद्र नाहर ने साफा पहनकर संजय जाजू का स्वागत किया। उनके साथ ही सहायक केंद्र अभियंता राजेंद्र गांग, कार्यक्रम प्रमुख रामनिवास चोयल, प्रवीण कुमार, महावीर भाटी, मनीष सोलंकी और राजेश लामरोड़ ने भी जाजू का आकाशवाणी परिसर में स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश