
मंदसौर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में विगत दिनों भुनियाखेड़ी में एक युवक का शव मिला था, जिसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में जांच की, जिसके बाद 48 घंटे में दोनों आरोपियों को वायडी नगर टीआई शिवांशु मालवीय एंड टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या पारिवारिक विवाद को लेकर की गई।
पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 नवंबर को धर्मेद्र धनगर ने थाने पर सूचना दी। जिसमें उसने बताया कि कमल उर्फ भेरू पुत्र बगदीराम धनगर जाति गायरी उम्र 24 साल निवासी मेनपुरिया मन्दसौर का शव उसके जीजा जितेन्द्र पुत्र नागुलाल धनगर के भुनियाखेडी स्थित मकान में संदिग्ध अवस्था मे मिला है। मामला संदिग्ध व हत्या का होने से मर्ग जाँच सुक्ष्मता से की गई, जिसमे पाया गया कि मृतक कमल का विषम परिस्थितियों मे जितेन्द्र धनगर के घर मे मृत अवस्था मे मिलना, मृतक के शरीर पर चोटे पायी जाना, जितेन्द्र के द्वारा मृतक को उसके घर से स्कुटी से आना, पूर्व मे हुए पारिवारिक विवाद तथा जितेन्द्र को ससुराल पक्ष द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र भेजे जाने से नाराज होने की बात सामने आई। जांच में पता चला कि आरोपी जितेन्द्र धनगर के द्वारा मृतक कमल को पीट-पीट कर हत्या की गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी सुरेश निवासी सकतखेडी को घटना अंजाम देने के लिये मन्दसौर बुलाया। दोनो ने साथ मिलकर मृतक कमल को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाकर लोहे के पाईप से पीट-पीट कर हत्या की है। प्रकरण में दोनो ही आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया