
अशोकनगर, 22 नम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में पुलिस ने सामूहिक रूप सडक़ अवरुद्ध करने वाले आठ लोगों के विरुद्ध शनिवार को प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
जिले के मुंगावली थाना अंतर्गत दो माह पूर्व 15 सितम्बर को ग्वालियर ठाठीपुरा निवासी हरिभगवान रघुवंशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मुंगावली स्थित चंदेरी रोड़ पर सरकारी अस्पताल के सामने कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर आम सडक़ को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे आमजन के आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई। जिस पर से मुंगावली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अपराध 319/25, धारा 191(2), 126(2), 185 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
सभी आरोपियों की पहचान की गई एवं उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। जिनमें भूपत सिंह पुत्र विजय कुशवाह (38 वर्ष), बंटू कुशवाह पुत्र फूलसिंह कुशवाह (36 वर्ष), कल्लू उर्फ गुलाब सिंह पुत्र बादाम सिंह कुशवाह (36 वर्ष), जय सिंह कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह (35 वर्ष), ब्रजेश कुशवाह पुत्र नंदराम कुशवाह (30 वर्ष), पप्पूलाल कुशवाह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह (44 वर्ष), सनथ कुशवाह पुत्र जगदीश सिंह कुशवाह (28 वर्ष) तथा बाबूलाल कुशवाह पुत्र नत्थालाल कुशवाह (40 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी निवासी ग्राम ढुडेर, थाना मुंगावली के हैं, जिन्होंने सामूहिक रूप से सडक़ रोककर आम जनजीवन एवं यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न की थी।
एसपी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि ’’आमजन की सुरक्षा, सुचारू यातायात एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा सडक़ अवरुद्ध कर जन-जीवन बाधित करने जैसी गतिविधियाँ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार