

अशोकनगर, 22 नम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के आरोपित चर्चित सट्टा किंग को पुलिस द्वारा मिली दो दिन में पिस्टल जमा कराने की चेतावनी पर आरोपित सट्टा ङ्क्षकग द्वारा शनिवार को देहात थाना प्रभारी के सुपुर्द 32 बोर की पिस्टल की गई।
दरअसलए जिला दण्डाधिकारी कलेक्टर आदित्य सिंह द्वार बीते 17 नम्बर को आरोपित सट्टाकिंग आजाद खान पुत्र अलीम खान की 32 बोर की पिस्टल का लायसेंस निलंबित कर दिया गया था। पिस्टल का लायसेंस निलंबित होने पर देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा द्वारा आजाद खान के कोलुआ स्थित फार्म हाउस और आजाद मोहल्ला स्थित निवास पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई कर चेतावनी दी गई थी कि अगर दो दिन में पिस्टल पुलिस के सुपुर्द नहीं की गई तो आरोपित के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी स्वरूप आरोपित आजाद खान के द्वारा देहात थाना प्रभारी के सुपुर्द 32 बोर की पिस्टल जमा की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार