Madhya Pradesh

मंदसौरः कोतवाली पुलिस ने कुएं में गिरे व्यक्ति को बचाया, देर रात चलाया रेस्क्यू

कोतवाली पुलिस ने कुएं में गिरे व्यक्ति को बचाया, देर रात चलाया रेस्क्यू आॅपरेशन, पूजा करने के दौरान गिर गया था

मंदसौर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अपनी तत्परता और सजगता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को कोर्ट रोड स्थित पानी की बावड़ी के पास एक युवक मदद की गुहार लगाते हुए मिला। उसने बताया कि उसका साथी पास ही बने कुएं में गिर गया है।

सूचना मिलते ही थाना कोतवाली की मोबाइल टीम थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर और गस्त कर रहे जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बिना देरी किए रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया और रस्सी की मदद से कुएं में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब 45 मिनट से अधिक समय तक कुएं के अंदर फंसे रहने के कारण स्थिति गंभीर हो चुकी थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। बचाए गए व्यक्ति की पहचान घनश्याम अघोरी, निवासी डिगाव, के रूप में हुई है।

बताया गया कि वह पूजा करने के लिए यहां आया था और अचानक कुएं में गिर जाने से फंस गया था। इस बेहतर कार्य में थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, उप निरीक्षक संदीप मौर्य, एफआरवी के जवान रंजीत, आरक्षक हरीश राठौड़ शामिल रहे। टीम के संयुक्त प्रयास से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई जा सकी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया