
राजगढ़, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी डाटा विश्लेषण के आधार छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित अन्य विभिन्न राज्यों के किसानों को निशाना बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 26 लाख 72 हजार का मशरुका बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 2024 में गिरोह के सदस्यों ने खंडवा, सीहोर, विदिशा, शाजापुर और राजगढ़ जिले में फाॅर्मर फस्र्ट च्वाइस एवं ब्राइट इंडिया एग्रोटेक जैसी फर्जी कंपनियों के नाम पर भोले-भाले किसानों से लाखों की राशि ठगी की साथ ही वर्तमान में यह गिरोह रतलाम, नीमच, मंदसौर व राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सक्रीय था। गिरोह के सदस्य नाम, पता, मोबाइल नंबर, फर्जी सिमकार्ड, फर्जी बैंक खाता के जरिए ठगी के कार्य को अंजाम देते और घटना के बाद क्षेत्र से गायब हो जाते थे। पुलिस टीम ने तकनीकी डाटा विश्लेषण के आधार पर 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें दीपक(38)पुत्र अनिल पांडे निवासी चंडेरिया, धनंजय(32)पुत्र शैलेन्द्र पांडे निवासी गोरखपुर, प्रभाकर(50)पुत्र सुरेन्द्रनाथ पांडे निवासी सकरी गोरखपुर, चंद्रभूषण(40)पुत्र कनकचंद्र निवासी नरेबुजुर्ग थाना गगहा, सोनू(32)पुत्र रामजी चैबे निवासी तारविशनपुर कुशीनगर, चंदन(23)पुत्र अशोक पांडे निवासी भवनपोखर, चंदन(26)पुत्र निरंजन प्रजापति निवासी बेटाबर थाना जामनिया, रघुनाथ(38)पुत्र रामगणेश गुप्ता निवासी बनकसही थाना मुडेरेवा, विक्की (25)पुत्र हरेन्द्र पांडे निवासी गोरखपुर, दिलीप(22)पुत्र रामकिशन वर्मा निवासी ग्राम मदुआ, सन्नी(19)पुत्र अनिल यादव निवासी गोरखपुर, ओमप्रकाश(41)पुत्र विजयनारायण सिंह राजपूत निवासी भैंसाहा, कुंदन पुत्र निरंजन प्रजापति निवासी बेटाबर और नंदमोहन(35)पुत्र सीताराम पांडे निवासी चंडेरिया थाना गगहा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 16 लाख 16 हजार नकद, दस लाख रुपए कीमती कार, 56 हजार रुपए कीमती मोबाइल जब्त किए, जिसकी कुल कीमत 26 लाख 72 हजार रुपए है। आरोपित अपनी हपहचान छिपाकर किराए के कमरे लेकर अस्थाई आॅफिस बनाते और कंपनी प्रतिनिधि बनकर किसानों को उन्नत पौधे, पाली हाउस, सब्सिडी, फे्रंचाइजी दिलाने का लालच देकर किसानों को फंसाते और फर्जी दस्तावेज बनाकर पैसे ऐंठते थे।
नरसिंहगढ़ एसडीओपी मिनी शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान नरसिंहगढ़ थानाप्रभारी शिवराजसिंह चौहान, एसआई रजनेश सिरोठिया, गुंजा जमादार, राकेश दामले, आदित्य सोनी, गोविंद मीणा, अभयसिंह, जितेन्द्र अजनारे, राहुल सेंधव, प्रआर.केशवसिंह, दीपक यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक