
जोधपुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नियमित ट्रेनों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित जोधपुर-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस का अगला ट्रिप रविवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगा। घोषित 10 ट्रिप में से यह नौंवा ट्रिप होगा।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर-मऊ ट्रेन संख्या 04823 जोधपुर स्टेशन से 23 नवंबर की शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.20 बजे मऊ पहुंच जाएगी।
इसी तरह ट्रेन 04824 मऊ-जोधपुर एक्सप्रेस 25 नवंबर सुबह 4 बजे मऊ से प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। स्पेशल ट्रेन का आवागमन में पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर, खेरली, नदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम, शाहगंज, खोरासन रोड, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव होगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश