Madhya Pradesh

अनूपपुर: पेट्रोल भराने को लेकर तीन युवकों ने पंप कर्मचारी से की मारपीट, मामला पंजीबद्ध

सीसीटीवी मेंतापीट करते युवक

अनूपपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर शुक्रवार-शनिवार की रात्रि कार में पेट्रोल भराने आये तीन युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करने के साथ मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया, तब पीड़ित को बचाया जा सका। इस दौरान तीनों युवक कार में बैठकर भाग गए। पीडित ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 298, 115(2), 351(2), 3/5 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय कान्हा बारगाही निवासी कोतमा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगल दीन प्रजापति के पेट्रोल पंप में काम करता हूं 21-22 नवंबर की रात्रि बगैहा टोला निवासी शिवकुमार बैगा, जमुना गुप्ता एवं केशव यादव अपनी कार एमपी 65 सी 4048 से 500 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा। जिसके बाद कार की पेट्रोल टंकी खोलकर पेट्रोल डाल दिया फिर कार में बैठे एक युवक ने कहा कि पेट्रोल टंकी का ढक्कन बंद कर दो मेरे द्वारा बोला गया कि कर का पेट्रोल टंकी का ढक्कन पेट्रोल डालकर में बंद कर दिया हूं, जिस पर उसने आपत्ति जताते हुए तीनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिस पर पंप के कर्मचारियों ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह बचाया। इस दौरान तीनों युवक कार में बैठकर भाग गए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला