
भोपाल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की शासकीय और अशासकीय शालाओं में कक्षा 3 से 8 के लिए सोमवार, 25 नवम्बर से आयोजित होने वाला अर्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथि बढ़ाई गई है। अब मूल्यांकन का कार्य 8 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 के मध्य होगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने शनिवार को नई समय सारिणी जारी कर दी है।
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश में संचालित चुनावी प्रक्रिया एसआईआर में शासकीय कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण कक्षा 3 से 8 के अर्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथियों को आगे बढ़ाते हुए निर्णय लिया है।
(Udaipur Kiran) तोमर