HimachalPradesh

मंडी में ग्राम पंचायत प्रधान सहित कई लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए।

मंडी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र की बैरी पंचायत की प्रधान सहित करीब 27 से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा का दामन थामा है । जिन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उनमें बैरी पंचायत की प्रधान अजूं देवी, वार्ड सदस्य सदानंद ने काग्रेंस का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा पर अपना विश्वास व्यक्त किया है । इसके इलावा हाकम चंद, दिनेश निराला, राजकुमार गुलेरिया, विनोद कुमार गुलेरिया, प्रकाश चंद गुलेरिया, कृष्ण चंद, प्रताप सिंह, राजवीर कटवाल, अमर सिंह कटवाल, तेग सिंह, हाकम सिंह, दीपक ठाकुर, शेर सिंह, बलवीर सिंह, कमल देव चौहान, अमृत लाल, शशी पाल, हरी चंद कौंडल, ज्ञान चंद, जैसिंह, मेघ सिंह, हंसराज, रघुवीर सिंह, हंसराज, सुबेदार विजय कुमार, प्रताप सिंह व हरीचंद शामिल है । इसके साथ ही पार्टी के पूर्व मंडलाध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया है मंडलाध्यक्षों में परमानंद टांगरा, राजेंद्र मंढोत्रा, पूर्ण चंद, शीला देवी पत्नी स्व धर्मसिंह तपवाल, सावित्री देवी पत्नी स्व. भगत राम शामिल है । वहीं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में नरैण सिंह, कुंदन लाल, श्याम लाल, सरवन कुमार, पंजकू राम, केशव राम, नथू राम, आशा राम, प्रताप ठाकुर, श्रवण राम, शाली राम, शंकर दास, हरवशं लाल, गोबिंद राम, जोधू राम, रामशरण, सहनी देवी, भाग हिसंह, बहादर सिंह, सोहन सिंह, भाग सिंह, चरतर सिंह, रूपचंद, ध्यान सिंह, लश्करी राम, हेमसिंह, कश्मीर सिंह, रणजीत सिंह, इश्वर दास, सुबेदार जय सिंह, महंत राम, मोहन लाल, परमानंद, संत राम, रेलू राम, भगत राम, कमल सिंह, लाला राम, गोकल चंद, रूपलाल, गोरखू, हरीदास, रूपलाल ठाकुर, प्रताप सिंह, लाल सिंह, कपिल देव शास्त्री, नरैण सिंह, कौल सिंह, नेकराम, जय सिंह, कृपा राम, मेघ सिंह, रेवत राम, सोहन सिंह, जगरनाथ, हरीराम, नागेश्वर , सोहन सिंह, प्रेम सिंह, संतराम, मोहन सिंह, चेतराम, सुखराम, टेकचंद, प्रेम सिंह, हरी सिंह, चौधरी राम, चमारू राम, परमा राम, इद्रं सिंह, अमर सिंह, मंगला देवी, शेर सिंह, प्रताप सिंह, प्रेम सिंह, टेकचंद, रोशन लाल, रणजित सिंह, भाग सिंह, दलेल सिंह, दौलत राम, रूपलाल, पूर्ण चंद, रूपलाल, जोधुराम, लज्जा राम, रूपचंद, रूमा देवी, कै चंद्रमणी, मेजर सिंह, बालक राम, खेम सिंह, बृजलाल, रामचंद, रावण राम, बिसम्भर देव, व बंसत राम शामिल है । भाजपा नेता रजत ठाकुर ने कहा कि जो पार्टी में शामिल हुए है उन सबका वह स्वागत करते है और उन्हें विश्वास दिलाते है उनका पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा और जो वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता सम्मानित होने से रह गए है उन्हें उनके गांव में जाकर सम्मानित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा