
मंडी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सह. बैंक शाखा चंदैश द्वारा गाहर में नाबार्ड के सौजन्य से एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन शाखा प्रबंधक कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में जन साधारण को आय, व्यय, बजट, बचत, ऋण, बीमा, निवेश, पेंशन, वित्तीय योजना, डिजिटल लेनदेन, ए. टी़.एम., आर. टी.जी.ऐस., यू.पी.आई., आई. ऐम. पी.एस. आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक धोखाधड़ी से बचने के भी उपाय बताएएगये। इस शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं जैसे सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पैंशन योजना की जानकारी के साथ साथ बचत एवं ऋण संबंधित योजनाएं भी बताई। शिविर में बैंक कर्मचारियों सहित 48 लोगों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा