Madhya Pradesh

राजगढ़ः अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई, 9 लाख से अधिक की सामग्री जब्त

विक्रेताओं पर कार्रवाई, 9 लाख से अधिक का मशरुका जब्त

राजगढ़,22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बोड़ा सहित अन्य थानों के पुलिस बल ने ग्राम गुलखेड़ी में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 699 लीटर अवैध शराब, तीन बाइक और तीन फ्रीज जब्त किए, जिसकी कुल कीमत 9 लाख 22 हजार रुपए कीमत बताई गई है। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नरसिंहगढ़ एसडीओपी मिनी शुक्ला आईपीएस ने शनिवार को बताया कि बीती रात बोड़ा सहित अन्य थानों के पुलिसबल ने ग्राम गुलखेड़ी में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने मौके से 549 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब, 150 लीटर कच्ची शराब, तीन बाइक, तीन फ्रिज जब्त किए, जिसकी कुल कीमत 9 लाख 22 हजार रुपए है। पुलिस ने पांच हजार लीटर महुआ लहान व कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी मौके पर ही नष्ट की। पुलिस ने मामले में रोहित पुत्र राजेश सांसी, राजेश पुत्र कुमारदास सांसी, राहुल पुत्र राजेश सांसी, संदीप पुत्र गोकुल सांसी, श्याम पुत्र लखपत सांसी, मयंक पुत्र रामेश्वर, बबलू की पत्नी, महेश पुत्र रंगलाल सांसी,राजकुमार पुत्र लखपत सांसी और जोंटी पुत्र लखन सांसी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक